जमशेदपुर। माहवारी स्वच्छ्ता के मुद्दे पर जागरूकता फ़ैलाने व समाज में व्याप्त टैबू को मिटाने के उद्देश्य से आज टेल्को स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर में माहवारी स्वच्छ्ता कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला के दौरान किशोरियों एवम माताओं से विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान महिला स्वास्थ्य व माहवारी पर झिझक तोड़ने की आवश्यकता, उन दिनों में खुद की देखभाल, उचित पोषण, सैनिटरी नैपकिन के उपयोग, उसके निस्तारण इत्यादि सम्बंधित विषयों पर संस्था की संस्थापक पूनम महानंद ने जानकारियां दी।
इस दौरान संस्था के तरुण कुमार ने विषय पर पुरुषों को भी जागरूक होने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि माहवारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में सभी जानते है, लेकिन समाज में फैले संवादहीनता की वजह से यह हमेशा से वर्जित विषय बना रहा है। लेकिन इस विषय पर खुलकर चर्चा करते हुए मौजूदा तस्वीर को बदलना होगा, यह महिलाओं व पुरुषों के लिए साझा बेहतर समाज बनाने में भी कारगर होगा।
महिला स्वास्थ्य के मुद्दे पर सैनिटरी नैपकिन डोनेट करने को आगे आ रहे हैं पुरुष
डोनेट सैनिटरी पैड्स फॉर रूरल गर्ल्स अभियान के तहत मुद्दे के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु लोगो से सैनिटरी पैड्स दान करते की अपील की जाती है। आज की कार्यशाला में आर जे राजीव, निखिल शारदा एवम तरुण कुमार ने सैनिटरी नैपकिन का दान किया। 9470381724 पर संपर्क कर भी सैनिटरी नैपकिन का दान कर महिला स्वच्छ्ता के मुद्दे पर कोई भी नागरिक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
कार्यशाला में 65 से ज्यादा किशोरियाँं व माताओं ने शिरकत की। वही कार्यशाला के दौरान विद्यालय की शिक्षिका अनीता शर्मा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी, शाइस्ता बानो, सौरभ बाग एवम अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.