जमशेदपुरः सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक साइंस एंड टैक्नोलॉजी, अमृतसर के चयन के लिए गोलमुरी स्थित श्रम नियोजन एवं रोजगार कार्यालय में छात्रों का जमावड़ा लगा. दो दिवसीय चयन प्रक्रिया में बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. इसके तहत कुल 100 छात्रों का चयन किया जाना है. करीब तीन सौ छात्रों का आवेदन मिलने की संभावना है. इसके तहत चयनित छात्रों को उक्त संस्था अपने खर्चे पर छह माह तक अमृतसर स्थित संस्थान में प्रशिक्षण देगी. इसके पश्चात संस्था द्वारा रोजगार भी मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए योग्यता आठवीं व दसवीं पास निर्धारित की गयी है.
Comments are closed.