जमशेदपुर-राज्यपाल पहुंची शहर ,शिक्षाविदो के सम्मेलन मे ले रही भाग

86
AD POST

जमशेदपुर। सुबे के राज्यपाल अपने एक दिवसीय दौरे मे आज शहर पहुंची। राज्यपाल जमशेदपुर वीमेंस कालेज मे आयोजित शिक्षाविदो के सम्मेलन मे भाग ले रही है।काॅलेज के शिक्षा भवन मे मूल्य ,योग,और अध्यात्मिक शिक्षा द्वारा वैश्विक परिवर्तन विषय पर आयोजित संगोष्ठी का भाग ले रही  है ।इस कार्यरम मे कई शिक्षाविद भाग ले रहे है। इस अवसर पर शिक्षाविदो को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि  मनुष्य जीवन के लिए अाध्यात्म का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि योग एक अभ्यास है इसलिए इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए। मैंने योग को सिलेबस में डालने के लिए सरकार को लिखा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से विश्व में परिवर्तन होता है इसलिए हम सभी  इसे अपनाएं जब तक हमारी जिंदगी है तब तक हमें गुणवक्ता पूर्ण  जिंदगी जीना चाहिए  तथा यह भी  कहा कि परिवार समाज के लिए समय निकालकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धन से कपड़ा खरीद सकते हैं इज्जत नहीं, गहना खरीद सकते हैं सुंदरता नहीं इसलिए सब कुछ धन नहीं है। खुशनुमा जिंदगी जीने के लिए योग करना चाहिए उन्होंने कहा कि  कुछ लोग  कहते हैं कि ब्रम्हाकुमारी जाने से सफेद कपड़ा पहनना पड़ता है ऐसी बात नहीं है आत्मा साफ होना चाहिए तथा यह भी कहा कि मन वचन कर्म अच्छा होना चाहिए। आज विश्व गुरु बनने का सपना हमारा देश देख रहा है व्यापार धन विज्ञान में तो हम आगे हैं इसे भी अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है जिससे हमारा देश विश्व गुरु बन  सके।

AD POST

इस अवसर पर संस्थान के ब्रह्मकुमार मृत्युंजय तथा कोल्हन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर  शुक्ला मोहंती एवं विभिन्न कॉलेजों एवं विद्यालय से आए हुए प्राचार्य तथा शिक्षकगण साथ ही प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More