जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस ने अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए कल से अभियान चलाने की रूप रेखा बनाई है। बुधवार को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर लगभग एक सौ से अधिक होर्डिंग्स की वैधानिकता और उपयुक्तता को जांचा । जन सुरक्षा की दृष्टि से प्रथम दृष्टया खतरनाक या सुचारु आवागमन में बाधक बनने वाले सभी होर्डिंग को दो दिन में हटाने का निदेश दिया गया। साकची चौराहे पर दो बहुमंजिला ऊँची इमारतों पर अत्यधिक ऊँचाई पर अधिष्ठापित दो विशालकाय होर्डिंग्स की जाँच कर भवन मालिक तथा विज्ञापन एजेंसी पर केश दर्ज करने का भी निदेश सम्बंधित नगर प्रबंधक को दिया गया।
Comments are closed.