काजल मिश्रा
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला अनुमण्डल के गुड़ाबादा थाना क्षेत्र मे एक बेटे ने अपने मॉ के प्रेमी की हत्या कर दी है।घटना बुधवार की देरशाम की है। वही पुलिस घटनास्थल गुरुवार की सुबह पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आरोपी नाबालिग बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के कोशाफोलिया टोला की है।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि महेशपुर गाव के कोशाफोलिया टोला में गोपाल टुडु ने मा के साथ अवैध संबंध रखने वाले उसके प्रेमी चादु हासदा(50) से था। इस बात की जानकारी गोपाल टुडू को भी थी। और वह इसका विरोध भी करता था।कई बार तो उसने अपनी मां को गोपाल टुडू के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ा भी था। उसी क्रम में बुधवार की शाम को मृतक चादु हासदा शाम छह बजे के करीब उसके एक सहयोगी के साथ कोशाफोलिया महिला के घर पर बैठ कर शराब पी रहा था । आरोपित को उसकी मा के साथ हो रही हरकत को नागावार लगी तो आवेश मे आकर कुल्हाड़ी से चादु हासदा को मार दिया। जिससे उसकी मौत वहीं आगन पर ही हो गया। बताया जाता हैं कि मृतक महेशपुर गाव के ही गाडाडीह टोला का रहनेवाला था। उसका तीन जवान पुत्र व दो बेटी है। इस घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई लोग छात्र के पक्ष में खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वही घटना की सुचना पर गुरुवार सुबह गुड़ाबादा थाना प्रभारी ज्योतिमय रजवाड़, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद पासवान ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Comments are closed.