संवाददाता.जमशेदपुर,16 फरवरी
जमशेदपुर पुलिस ने मैरिन ड्राईव रोड मे पिछले साल ट्रक चालक के साथ लुटपाट करने के दो अपराध् को पकङने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त कर ली है.
इस संर्दभ में सीटी एस पी एस कार्तिक ने बताया कि बीते साल 24 अगस्त को कदमा थाना के मैरीन ड्राईव में तमीलनाड् के ट्रक चालक गोविंद राज के साथ अज्ञात अपराधियो के साथ मारपीट कर 12 हजार रुपया नगद और मोबाईल छीन लिया था.दोनो को गंभीर अवस्था मे वही छोङ कर सभी फरार हो गए थे।सीटी एस पी ने कहा कि पुलिस अनुसंधान के क्रम में मोबाईल को लोकेशन कदमा के श्याम नगर का मिला ,पता चला कि वह आनन्द राव उस मोबाईल का उपयोग कर रहे थे .पुलिस ने आनन्द राव को पकङा पुछताछ कि तो पता चला उसने वह मोबाईल हिमाशु शेखऱ सिह उर्फ मलखान सिह से 800 रुपये मे खरीदा ,छापामारी के बाद पुलिस ने उसे भी पकङा पकङने के बाद उसने लुटकाट कांड की बातो को स्वीकारा और इस मामले मे दुसरे पुन्नो गोप को पता बताया ,फिर पुलिस ने उसे आदित्यपुर स्थित शांतिनगर से उसे पकङने मे सफलता प्राप्त कर ली .पुलिस उन लोगो के पास से लुटे गए मोबाईल भी बरामद कर लिया.
Comments are closed.