जमशेदपुर।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने सूर्य मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने राज्य की उन्नति, चहुंमुखी विकास और लोगों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की आराधना करके यह कामना की कि समाज के अंतिम व्यक्ति के और गरीब तबके के कल्याण के लिए भगवान शिव उन्हें शक्ति दें। साफ़ नीयत और सेवा की भावना से राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के हित के लिए कार्य कर सकें और हर घर में समृद्धि और खुशहाली हो।
मुख्यमंत्री के साथ हजारों की तादाद में शिव भक्त बारीडीह बस्ती छठ घाट, हरि मंदिर मैदान से जल लेकर कांवड़ यात्रा में शामिल हुए और शिवलिंग पर जल अर्पण किया।
Comments are closed.