सीबीआई जांच की मांग को लेकर डीसी से मिलेगा आज
जमशेदपुर। हजारीबाग खजांची तालाब के पास सीडीएम अपार्टमेंट में शनिवार 14 जुलाई की रात एक ही साथ एक मारवाड़ी (महेश्वरी) परिवार के 6 सदस्यों की मौत की घटना को लेकर झारखंड के मारवाड़ी समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा हैं। मंगलवार की शाम को जुगसलाई शिव मंदिर मे जमशेदपुर के मारवाड़ी समाज के सभी संस्थाओं के गणमान्य लोगों की संयुक्त बैठक में पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर बुधवार 18 जुलाई को सुबह 11.30 बजे उपायुक्त अमित कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। साथ ही बुधवार की शाम 6.30 बजे से बिष्टुपुर कमानी सेंटर से पोस्टल पार्क तक कैंडल मार्च निकाला जायेगा। कैंडल मार्च
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के नेतृत्व में निकलेगा, जिसमें मारवाड़ी समाज के सभी संस्था के प्रतिनिधि शामिल होंगें। मारवाड़ी सम्मेलन झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष निर्मल काबरा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज इस घटना को संदिग्ध मान रहा हैं, क्योंकि मारवाड़ी समाज के लोग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं कि व्यापार में कर्ज होने की वजह से मौत हुई है।
बैठक में मौजूद मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों में क्रमशः दीपक भलोटिया, उमेश शाह, छीतरमल धूत, महेश आगीवाल, महेश लाखोदिया, रतन जोशी, अशोक मोदी, अनिल मोदी, संतोष अग्रवाल, संतोष खेतान, गिरधारी लाल देबुका, श्रवण मित्तल, श्रवण देबुका, बीएन शर्मा, विमल मुरारका, मुकेश आगीवाल, अरूण गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, धर्मचन्द पोद्दार आदि शामिल थे। सबने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए घटना कर काफी आक्रोश जताया और कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराकर दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। मांग पूरी नहीं होने पर मारवाड़ी समाज प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को बाघ्य होगा।
गुरूवार को जायेंगें हजारीबाग
जमशेदपुर से मारवाड़ी समाज के लोग गुरूवार 19 जुलाई की सुबह 8 बजे बिष्टुपुर राजस्थान भवन में एकत्रित होकर हजारीबाग के लिए रवाना होंगें
Comments are closed.