डिजिटल जल संयोजन, शिकायत निवारण, प्रैसर चेक पॉइंट आदि पर दिया गया प्रजेंटेशन
जमशेदपुर। मानगो नगर क्षेत्र की जल आपूर्ति प्रणाली को दुरुस्त और उन्नत बनाने को लेकर मानगो अक्षेस, जुडको तथा कंसल्टेंसी कंपनी दाराशाह के प्रतिनिधियों ने मंथन किया। साकची के होटल जीवा में आयोजित इस स्टेकहोल्डर बैठक में सलाहकारी कम्पनी द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए सुझाव दिया गया कि मानगो की जलापूर्ति को पीपीपी मोड पर बीओटी सिस्टम में संचालित करने के बेहतर परिणाम आएंगे। बताया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रति परिवार प्रतिदिन 135 लीटर पानी सुनिश्चित करवाना, उपभोग के समानुपातिक रूप से बिलिंग व्यवस्था, डिजिटल मीटर, नो लीकेज, जोनल स्तर पर पानी का दबाव नापने की प्रणाली विकसित करना , उपभोक्ताओं की शिकायतों का 24 घंटे के अंदर निस्तारण करना आदि कुछ ऐसे लक्ष्य हैं जिनको मूर्त रूप देने के बाद ही पेयजलापूर्ति दुरुस्त और प्रभावी हो पायेगी। उपरोक्त लक्ष्यों को कैसे हासिल किया जायेगा इसके उपायों पर भी विस्तृत पॉवर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन दिया गया। बैठक के दौरान स्थानीय उपभोक्ताओं व महिला समूहों के प्रतिनिधियों ने भी जल वितरण व्यवस्था से जुड़े सुझाव दिए। बैठक में मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, जुडको की उप प्रबंधक सोनम सहाय, दाराशाह कंसल्टेंसी सर्विस के पीयूष कुमार, सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान तथा उपभोक्ता प्रतिनिधि मौजूद थे।
Comments are closed.