कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, सिटी मैनेजर आदि जनता के लिए रहेंगे सुलभ
जमशेदपुर।10 जुलाई
मानगो अक्षेस के सभी फील्ड स्टाफ ( अभियंता आदि ) प्रतिदिन दो घंटे का समय आम नागरिकों की समस्याएं सुनने के लिए कार्यालय में अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। लोगों को अपने क्षेत्र और कार्य विशेष से सम्बंधित तकनीकी पदाधिकारियों से मिलने में आ रही परेशानी को देखते हुए विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को अपने सभी अधीनस्थ अधिकारीयों और कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन सुबह के एक घंटे ( यानि 10 से 11) एवं शाम के आखिरी एक घंटे (यानि 4 से 5 ) आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे, इनमे सभी क्षेत्र पदाधिकारी भी शामिल हैं। कहा गया है कि क्षेत्र भ्रमण की दिनचर्या वाले कर्मी भी उक्त समय में कार्यालय में मौजूद रहेंगे।
Comments are closed.