जमशेदपुर-माई दरबार’ के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में प्रथम दिन कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

73
AD POST

 

 

  • देर शाम दो दलिये चैता में भक्ति और लोकगीतों पर झूमे बागबेड़ावासी
AD POST

जमशेदपुर।

 

बागबेड़ा के चार नंबर रोड अवस्थित दुर्गा पूजा मैदान में नवनिर्मित वैष्णवी माँ के भव्य मंदिर “माई दरबार” में देवी प्रतिमा के तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की विधिवत शुरुआत बुधवार सुबह कलश शोभा यात्रा के संग हुई। बैंड-बाजे और भक्ति धुनों पर झूमते हज़ारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। यात्रा ‘माई दरबार’ से प्रारंभ होकर बागबेड़ा के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़ौदा घाट पहुँची। यहाँ से जल लेने के उपरांत यात्रा पुनः मंदिर पहुँचकर संपन्न हुई। वहीं बुधवार से ही देवघर बासुकीनाथ धाम से आये मुख्य पुरोहित काशीनाथ तिवारी ,अशोक ओझा ,सूरज ओझा एवं स्थानीय विप्रजनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के संग मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा पूजन की विधिवत शुरुआत हो गयी। माँ वैष्णवी के मंत्रों और जयकारे से समूचा क्षेत्र गूंजायमान रहा। कलश यात्रा में मंदिर समिति के रमेश ओझा मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सेवा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी अभिषेक ओझा, विकास तिवारी, अविनाश सिंह,पवन ओझा, अरुण राय,सरोज रंजन, रजनी ओझा, गोलू , गुडुल ओझा, राजू ने संभाले रखा। वहीं देर शाम भक्ति एवं पारंपरिक लोकगीतों के प्रस्तुति के बीच दो दलीय चैता महामुकाबला का आयोजन हुआ जिसमें सुरेंद्र पांडेय की भोजपुरी रामायण मंडली और नवल सिंह की नवयुवक मंडली आमने-सामने रहे। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि भोजपुरी नवचेतना मंच के  प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी के अलावे भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, रंजीत पांडेय, झाछामो नेता मनीष सिंह समेत कई सम्मानित अतिथि शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More