तहजीब रिजवी , जमशेदपुर l महिलाओं के लिए रेड क्रास में वन स्टाप सेंटर दिसंबर तक खुल जाएगा। यहां वन स्टाप सेंटर खोलने के लिए सरकार ने जिला समाज कल्याण विभाग को 28 लाख रुपये का आवंटन दे दिया है। रकम मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वन स्टाप सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह वन स्टाप सेंटर महिलाओं के लिए ऐसी पनाहगाह होगी जहां वह मुसीबत में पनाह ले सकेंगी।
इस सेंटर में महिला डाक्टर, एएनएम, नर्स, काउंसलर आदि की तैनाती की जाएगी। इन तैनातियों की प्रक्रिया दो-चार दिन में शुरू हो जाएगी। घरेलू ङ्क्षहसा, शारीरिक शोषण, मारपीट, दुर्घटना या किसी जुर्म का शिकार होने वाली महिलाएं इस वन स्टाप सेंटर में आएंगी। यहां ऐसी महिलाओं को हर संभव मदद दी जाएगी। यहां महिलाओं को कानूनी मदद भी मिलेगी। इस केंद्र पर महिलाओं को काउंसलिंग के साथ ही कम से कम पांच दिन की पनाह मिलेगी। इस दौरान पीडि़त महिला को मेडिकल, पुलिस और कानूनी मदद मुहैया कराई जाएगी। वन स्टाप सेंटर के कर्मचारी पीडि़त महिला की मदद करते हुए फौरन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। वन स्टाप सेंटर में झारखंड लीगल सर्विस अथारिटी की तरफ से भी एक कानूनी काउंसलर यहां रहेंगे। वन स्टाप सेंटर की निगरानी के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जिसके अध्यक्ष डीसी होंगे। इस कमेटी में एसएसपी, सिविल सर्जन और समाज कल्याण अधिकारी सदस्य होंगी।
———
सेंटर के लिए होगा एक टोल फ्री नंबर
इस सेंटर पर महिलाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर होगा। इस नंबर पर फोन करने पर पीडि़त महिला के पास वन स्टाप सेंटर के कर्मी खुद पहुंचेंगे और उसे केंद्र में लाएंगे। वन स्टाप सेंटर शुरू होने के बाद महिलाएं कहीं से भी इस पर फोन कर मदद मांग सकती हैं।
