जमशेदपुर।11 मार्च( हि,स)
भाजपा की जिला कमेटी की ओर से सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में चुनाव परिणाम सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उत्साहपूर्वक जीत का जश्न मनाया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्त्ता थिरकते रहें और अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को जीत की बधाई देते रहे। भाजपा ने तमाम वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को जीत के साथ-साथ उनकी शादी की सालगिरह पर भी बधाई दी। मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की जीत को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत बताया। उन्होने कहा कि होली 13 को है लोकिन होली आज ही मन गई केसरिया होलीय़।
उन्होने प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष को यूपी और उत्तराखंड की जनता को नए जनादेश के लिए झारखंड की ओर से बधाई दी। उन्होने कहा कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की जोरदार जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लेकर पूरे देश में एक आंधी है। नोटबंदी सहित मोदी जी की सारी योजनाएं जनता ने समझी है ,स्वीकार की है और इसका परिणाम दिखने लगा है। उन्होने कहा कि अब लोगो को विकास चाहिए और उसी का परिणाम यह जीत है, अब वंशबाद , अपराधवाद और भष्ट्राचारवाद नही चलेगा।श्री दास ने कहा है कि पूरा विश्व मान चुका है कि मोदी जी एक करिश्माई व्यक्तित्व हैं और इनके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों तक पहुचेगा उन्होने कहा कि पंजाब में नहीं जीतने की पहले से आशंका थी लेकिन यूपी और उतराखंड में अब भाजपा सरकार बनने में कोई किंतु परंतु नहीं है,।
इस दौरान कार्यकर्ताओ के द्वारा उन्हे फुल माला पहना कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावे जमशेदपुर के सासंद विधुत वरण महतो के साथ साथ कई कार्यकर्ता भी मौजुद थे।
हिन्दुस्तान समाचार/ रवि झा
Comments are closed.