जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी महानगर कमिटी द्वारा कल (26मई) को केंद्र की मोदी सरकार के सफ़लतम तीसरे वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सादगीपूर्ण तरीके से केंद्र सरकार का वर्षगांठ मनाया जाएगा। बताया गया कि शहर के नागाडीह समेत अन्य क्षेत्रों में हुए हिंसक घटनाओं के पीड़ितों के प्रति संवेदना रखते हुए भाजपा सादगी से यह आयोजन करेगी । इस क्रम में पूर्वाह्न 11:20 बजे बर्मामाइंस स्थित कुष्ठ आश्रम में निवास कर रहे लोगों के बीच फ़ल वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा के आला नेताओं समेत जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी अंकित आनंद द्वारा वृहस्पतिवार देर शाम जारी विज्ञप्ति में दी
