जमशेदपुर।
भोजपुरी नवचेतना मंच एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को संयुक्त रूप से टाटा मोटर्स कंपनी के विभिन्न गेटों को बंद कराते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई भोजपुरिया नेता अप्पू तिवारी, भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने की। इस दौरान कंपनी के साउथ गेट,सेंट्रल ट्रांसपोर्ट, टेलकॉन गेट,शिव मंदिर गेट को बंद कराया और देर शाम तक डटे रहें। कंपनी के अमानवीय रवैये और मुआवजा देने में हो रही देरी से आक्रोशित पार्टी नेताओं ने कंपनी के बी शिफ़्ट को पूरी तरह बाधित रखा। इस दौरान सेंट्रल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में भी तालाबंदी करने से कंपनी कर्मियों को ड्यूटी जाने से रोका गया। वहीं सुबह से ही कंपनी में ड्यूटी पर पहुँचे कर्मी भी अंदर ही फंसे रहे। यहाँ विरोध शांतिपूर्वक रहा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से घोड़ाबांधा मण्डल के पंकज मिश्रा,सुमित जायसवाल, टेल्को मण्डल के मंटु दास,रौशन कुमार,बिरसानगर मण्डल के सुमित राजभार के अलावे मृतक धीरेंद्र के भतीजे शुभम,गोलू, सोनू समेत अन्य शामिल थे।
Comments are closed.