जमशेदपुर। 01 जूलाई
नेशनल हाईवे से सटे बिरहोर जनजाति के ताती पानी गांव में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से लगभग 100 बिरहोर परिवार के लोगों को छाता भोजन का पैकेट एवं बच्चों को बिस्किट वितरण किया गया इस सेवा कार्य में विजय जी संजू सिंह रंजन सिंह भक्ति प्रधान योगेश जी बीएन कुमार जी उर्मिला देवी पीयूष सिंह विनय सिंह सुनील आनंद तथा अन्य लोगों ने भी भाग लिया
Comments are closed.