जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी, बस्ती विकास समिति एवं फ़्रेंड्स यूनिटी क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से बारीडीह बस्ती हरि मैदान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें मोदी जी के सपनो के भारत को मूर्त रुप देने में पहल के तहत एक और कदम रखा गया! जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश कार्यसमिती सदस्य श्री कमलेश सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष श्री भुपेंदर सिंह जी, महामंत्री श्री हरेराम सिंह जी, काजु सांडिल, डेफोडिल्स स्कूल के संस्थापक प्रचार्य श्री मिथिलेश श्रीवास्तव, बस्ती के फ्रेंडस क्लब से सुशील घोष जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया! इस कार्यक्रम को तीन भागो मे विभाजित किया गया था!
01- हरि मैदान की सफाई!
02- स्वच्छता से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता!
03- मुख्यमंत्री जी द्वारा वृक्षा रोपन किए गए पौधो के उचित रख-रखाव करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना!
स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता में 150 स्लोगन मे से 09 चयनित स्लोगन को मैदान की दिवारों पर लिखा गया एवं स्लोगन प्रतिभागीयों को सम्मानित किया गया!
दो बस्ती के अध्यक्षों मोहरदा पश्चिम से श्री लाल बाबु सिंह और फौजा सिंह बागान से श्री आनंद राव जी को अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्णा कुमार शर्मा, स्वागत भाषण श्री शशीकांत सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अश्विनी सिंह ने दिया!कार्यक्रम मे मुख्य रुप से निम्नलिखित लोगों ने उपस्थिति दर्ज की रंधीर सिंह, रामु राव, राकेश सिंह, अमित उपाध्याय, हरजिंदर सिंह, सुरज सॉडिल,पंकज प्रिय, नीलु झा, मीनी सिंह, नंद किशोर, रणबीर सिंह, सुशील घोष, उत्तम, दिनेश्वर जी , दिनेश जी, अरुण प्रसाद, राजन तमाम बस्ती वासी!
Comments are closed.