जमशेदपुऱ। अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन सरजामदा बारिगोरा पंचायत भवन में राष्ट्रीय युथ इंटक के राजीव पांडेय और बारिगोरा पंचायत की मुखिया श्रीमती सुनीता नाग के संयुक्त नेतृत्व द्वारा संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता जी व आयकर अधिकारी संतोष कुमार चौबे जी बतौर मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि उपस्थित हुए। साथ ही सुमन मेमोरियल ट्रस्ट के डायरेक्टर अमरेश सिंह जी, जेएमएम के महावीर मुर्मू, जगत मुखी बतौर अतिथि समारोह में शिरकत किया।
मुख्या अतिथि श्री गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष से गुजरा है और आज यहाँ तक पहुच पाये है वो अथक परिश्रम, जुझारूपन, समाज के क्षेत्र में कार्य का नतीजा है। युवाओं को आगे आना चाहिए और देश के विकाश में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मठ युवाओं के कंधे पर ही राष्ट्र का भविष्य है। युवाओं में तरक्की करने का नशा होना चाहिए।
सम्मानित अतिथि श्री संतोष चौबे ने कहा कि गरीबी या आर्थिक पिछड़ापन दुखद नहीं है बल्कि शंघर्ष है, इसे दुःख समझ कर जिंदगी से हारने की जगह इसे संघर्ष के तौर पे लेनी चाहिए तभी आप खुद को एक मुकाम दे पाएंगे। इसलिए गरीबी कोई बहाना नहीं बल्कि एक शक्ति है जिसे युवाओं को आत्मसात करके अपनी अलग पहचान और पृष्ठभूमि तैयार करनी चाहिए और देश के विकाश में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए।
सुमन क्लासेज के श्री अमरेश सिंह ने भी युवाओं को मेहनत करने की सलाह दी और युवाओं का आह्वान किया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र सुमन क्लासेस ज्वाइन करें उन्हें स्कालरशिप दी जातेगी।बरिगोरा पंचायत की मुखिया सुनीता नाग और उपमुखिया शर्मा जी ने भी उपस्थित युवाओं को संबोधित किया।तदोपरांत मंच पर उपस्थित अतिथियों ने निचले पायदान पर काम करने वाले व युवाओं को बढ़ाने वाले छात्र नेता प्रेम प्रकाश दुबे, चंदन ठाकुर, अभिषेक सिंह राजपूत, विकास शर्मा, समाज सेवी शिव राम झा, भरत सिंह, शिव भगत, गुलाब कुमार, विक्की मिश्रा, करण लोहार, कृष्णा जामुदा, बलराम लोहार, पवन कुमार शर्मा, राजेश मार्डी एवं अन्य दर्जनों बारिगोरा पंचायत के युवकों का फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।
सभा का संचालन राष्ट्रीय इंटक के जुझारू नेता श्री राजिव कुमार पांडेय ने किया। अन्तराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्थानीय युवाओं ने आदिवासी बॉयज क्लब के बैनर तले ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जिसमे 100 से अधिक युवाओं ने ब्लड देके समाज में अपना नाम उल्लेखित किया। इस कैंप में राजेश मार्डी जैसे युवा भी शामिल हुए जिन्होंने अबतक 52 बार ब्लड डोनेट किया। अतिथियों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर श्रवण गुप्ता, अभय सिंह, भरत सिंह, दिलीप सिंह अर्जुन यादव एम राम कुमार राव उमेश कुमार बबलू मुंडा मिंटू गोराई राजेश करुआ सहित सैकड़ों युवागण उपस्थित थे।
Comments are closed.