जमशेदपुर- बाराद्वारी के आगजनी से प्रभावित परिवारों को रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से उपायुक्त महोदय ने सहायता राशि का चेक प्रदान किया।

83
AD POST

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम की स्वीकार्यता बढ़ी है, इसका कारण इसके द्वारा किये गये मानवता के कार्य है, जिसके माध्यम से सोसाईटी ने साधारण दिनों से लेकर आपात परिस्थितियों में आम लोगों को मदद पहुंचायी है। इस कार्य को करने में समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग भी रेड क्रॉस को मिला है। रेड क्रॉस इस प्रकार जन भावनाओं को समझते हुए आम नागरिकों के लिए तत्परता से खड़ा रहे ताकि प्रत्येक जरूरतमंद को रेड क्रॉस का लाभ मिल सके। उक्त विचार यहां रेड क्रॉस भवन में राष्ट्रीय झंडोतोलन करते हुए जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम श्री अमित कुमार ने उपस्थित रेड क्रॉस के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों को 71वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना रेड क्रॉस भवन मे प्रदान किया। कार्यक्रम में झंडोतोलन के पश्चात देवनगर, बाराद्वारी के आगजनी से प्रभावित परिवारों को रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से उपायुक्त महोदय ने सहायता राशि का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित मानगो नोटिफाईड एरिया कमिटी के विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने भारत छोड़ों आन्दोलन के 75वर्ष होने पर राष्ट्र से अशिक्षा, बेरोजगारी, सम्प्रदायवाद के खिलाफ भारत छोड़ों अभियान का संकल्प पढ़कर सभी को संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस श्री हिमांशु मोहन, रेड क्रॉस के मनोनीत चेयरमैन श्री गोविन्द प्रसाद दोदराजका, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, प्रबंध समिति सदस्य अरुण बांकरेवाल, जमशेदपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह, रेड क्रॉस के पेट्रन श्री विजय घोषाल, कमलकान्त अग्रवाल, जीवन प्रसाद नरेड़ी. उमेश कावंटिया समाजसेवी भंवरलाल खण्डेलवाल श्री दिवाकर सिंह, रामनिरंजन राणासरिया, श्याम सुन्दर प्रसाद सिंह, प्रभाकर सिंह, बालमुकुन्द गोयल, चन्द्रमोहन सिंह, सुरेश अग्रवाल, उमेश साह, अशोक मोदी, मुकेश आगीवाल, भरत वसानी, यशवंत सिंह, दीपेन्दू सरकार, व्ही. एस.एन. मूर्ति, अवतार सिंह, आशुतोष पारीक, डीके घोष, दीपक मित्रा, एजाज अख्तर, हाफिजुल रहमान, राकेश मिश्र, विशाल सिंह, रेड क्रॉस के प्रशिक्षक श्री पी. के. चटर्जी एवं रेड क्रॉस के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित थें। इस अवसर पर 118वें सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग के प्रशिक्षण प्राप्त सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद बिजय कुमार सिंह ने किया तथा सदस्यों से आग्रह किया कि रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा में चलाये जा रहे अंधापन निवारण अभियान में गरीब व जरूरतमंद नेत्र रोगियों को शिविर तक पहुंचाकर उन्हें रौशनी का उपहार देने में मदद पहुंचायें साथ ही रक्तदान के माध्यम से जीवन संकट में पड़े जरूरतमंदों को जीवन का उपहार दें ताकि उनके परिवार की खुशियां बरकरार रहे। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस सोसाईटी के चेयरमैन व वरीय समाजसेवी श्री गोविन्द प्रसाद दोदराजका ने किया तथा उन्होने रेड क्रॉस सोसाईटी के माध्यम से आगजनी से पीड़ित परिवारों को आगे भी हरसम्भव मदद देने की बात की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More