जमशेदपुर।
आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से गदरा आश्रम मैं 3 घंटे का बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन एवं नारायण सेवा आयोजन किया गया।आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से गदरा आश्रम मैं 3 घंटे का बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन एवं नारायण सेवा आयोजन किया गया लगभग 300 नारायणाो को भोजन कराया गया आचार्य सर्वाग आनंद अवधूत ने कहां कीजो लोग शुद्ध भक्त हैं वे विद्वान भी हो सकते हैं, नहीं भी हो सकते हैं, उच्च शिक्षित हो भी सकते हैं, नहीं भी हो सकते हैं । किंतु वे यदि कीर्त्तन करते हैं तब वे मानसिक क्षेत्र में परमपुरुष की सेवा अवश्य ही कर सकेंगे।
Comments are closed.