जमशेदपुर।17 जुलाई
मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति की तरफ से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं समयानुसार आज रविवार को मानगो के बगानशाही क्षेत्र में नागरिक सुविधा शिविर लगाया गया। शाही स्पोर्टिंग क्लब परिसर में लगाए गए उक्त विशेष शिविर में स्थानीय नागरिकों ने नागरिक सुविधाओं से सम्बंधित विभिन्न शिकायते एवं सुझाव विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के समक्ष रखे, जिनके यथाशीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त किया गया। शिविर में पहुंचे संजय कुमार एवं अक्षेस कर्मियों का कालोनी वासियों ने तहेदिल से स्वागत करते हुए अक्षेस की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की।
शिविर में प्राप्त आवेदन , शिकायत और सुझाव
स्थानीय नागरिकों ने कालोनी में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग का आवेदन दिया।
वृद्धावस्था पेंशन से जुड़े 14 वरिष्ठजनो से आवेदन प्राप्त हुए।
साफ़ सफाई , स्ट्रीट लाइट एवं ब्लीचिंग छिड़काव सम्बन्धी तीन शिकायती आवेदन
नियमित स्वास्थ्य जाँच कैंप लगवाने की मांग का सामूहिक हस्ताक्षरित ज्ञापन
मुर्दा मैदान एवं तेजाब तालाब के सुंदरीकरण की मांग नागरिकों द्वारा रखी गयी
कालोनी की सभी 22 गलियों में मच्छररोधी दवा की फोगिंग की मांग
उपरोक्त मांगों के अलावा कई सुझाव भी नागरिकों से प्राप्त हुए। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कालोनी को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में लोगो से सहयोग की अपील की , कहा कि वे नालियों में पॉलिथीन न फेंके , कूड़ा डस्टबिन में ही फेंके तथा यत्र तत्र साफ़ पानी को जमा न होने दें ताकि डेंगू जैसी बीमारियों से बचा जा सके।
शिविर के बाद उन्होंने नागरिकों की मांग पर मुर्दा मैदान और तेजाब तालाब का भी निरीक्षण किया ।
मौजूद थे :
4 घंटे के इस शिविर में स्थानीय मस्जिद कमिटी के पदाधिकारी, समाज सेवी , पीस कमिटी के सदस्य गण, तमाम सभ्रांत नागरिक व विभिन्न लाभुक गणों के अलावा अक्षेस की तरफ से सिटी मैनेजर एस रहमान, सहायक अभियंता रौशन रंजन, कनीय अभियंता गजेंद्र कुमार,गंगा सागर दास, विजय कुमार तिवारी , बीएलओ फहनीदा बेग़म आदि भी मौजूद थे।
Comments are closed.