जमशेदपुर- बंद कराने वाले परेशान करते हैं तो वीडियो बनाकर वाट्सएप पर भेजे, पुलिस करेगी कार्रवाई -SSP

71

जमशेदपुर।

कॉग्रेस सहित विपक्षी पार्टियो का कल भारत बंद को लेकर जिला पुलिस पुरी तरह सर्तक हो गई है। वही इसको लेकर एस एस पी ने अपने कार्यलय सभागार में जिले के तमाम डी एस पी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारीयो के साथ बैठक की। बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद पत्रकारो से बातचीत में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि बंद समर्थको से निपटने के जिला पुलिस पुरी तरह तैयार है।बंद समर्थक अगर आम लोगों को परेशान करते हैं। गाड़ी चालक को रोकते हैं, तोड़ फोड़ करते हैं, तो उनकी वीडियो बनाकर वाट्सएप (7091091825 सीसीआर) पर अपलोड करें। पुलिस कार्रवाई करेगी। एसएसपी ने यह भी कहा है कि बंदी के दौरान अगर सरकारी या प्राइवेट किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है, तो प्रशासन पार्टी व बंद बुलाने वालों से उसका हर्जाना वसूल करेगी। हाई कोर्ट के आदेश के तहत कार्रवाई की जाबैठक के बाद गोलमुरी पुलिस लाइन में माॅक ड्रिल भी किया गया। इसके अलावा पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में किया गया। इसके अलावा वैसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिनके ऊपर 107 लगा है। डीआईजी ने भी इस संबंध में तीनों जिला के एसएसपी, एसपी को निर्देश जारी किया है। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रूट डायवर्ट की बात भी कही गई है।वही बंदी को देखते हुए जिला मे करीब 2400 जवान उतारा गया है। इसके अलावे में संवेदन शील स्थानो   मजिस्ट्रेड सहित जवान तैनात किए गए है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More