जमशेदपुर।
लोको के बहुचचित पहाड़ी पूजा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आज शामिल हुए पूजा अर्चना करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूजा शहर में भक्ति की अलग छाप छोड़ती है,समापन दिवस यात्रा में पूर्व में शामिल होने का जिक्र करते हुए उन्होंने सेवा भाव ,आतिशबाजी,व सभी समुदाय के साथ साथ पूजा मनाने को सभी पध्धिकारियो को बधाई दी,उन्होंने लोगो को सदा मा की अर्चना से खुशहाली समिर्द्धि की कामना की,श्री मुंडा के साथ रतन महतो,अमर सिंह,राज वर्मा ,नागेंद्र पांडेय,काली शर्मा,सीताराम अग्रवाल,अमन गुप्ता सहित समिति के सभी लोग शामिल थे।
Comments are closed.