जमशेदपूर।
पारिवारिक कलह से तंग होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वही पुलिस की ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
इस सबंध मे मृतक के भाई रितेश सोनी ने कहा कि रात मे आठ बजे मुकेश काम कर घर आया।और अपने कमरे मे चला गया ।वहा वह फोन पर पत्नी से कुछ बात की ।कमरे बंद कर लिया।रात दस बजे हमलोगो ने उसे खाना के बुलाया।लेकिन उसने दरवाजा नही खोला।शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया।तो देखा कि अंदर मुकेश लटका हुआ है।उसके बाद मुकेश सोनी को उठाकर हमलोगो ने टी एम एच अस्पताल ले गए।जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.