जमशेदपुर।
मानगो स्थित गौर बस्ती हरि मंदिर के प्रांगण में माननीय मंत्री सरयू राय के आदेश पालन अनुसार पानी का मोटर स्थापित किया गया इस अवसर में पानी की मोटर का प्रशिक्षण करते हुए युवा मंडल अध्यक्ष विजय ओझा, मांगो मंडल उपाध्यक्ष संतोष चौहान ,कोषाध्यक्ष प्यारेलाल साह,युवा नेता पार्कों मंडल तथा गोड़ समाज के अध्यक्ष अनादि गोर विशेष रुप से उपस्थित हुए*
Comments are closed.