जमशेदपुर:देश में हो रहे पत्रकारों पर हमले और फर्जी मामलों को लेकर जमशेदपुर झामुमो ने उपायुक्त अमित कुमार को सौंपा ज्ञापन.आज झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकार आयोग के गठन की मांग को लेकर झामुमो जिला उपाध्यक्ष फजल खान ने मुख्यमंत्री के नाम जमशेदपुर उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ज्ञापन के द्वारा देशभर में पत्रकारों पर हमले और दर्ज हो रहे फर्जी मामलों की निंदा करते हुए चिंता जताई है. साथ ही कहा कि देश के कई राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की जा रही है और कुछ राज्यों में इस पर सकारात्मक संकेत भी दिए गए हैं.फजल खान ने कहा कि जब तक झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होता है तब तक किसी भी पत्रकार पर दर्ज किए जाने वाले मामले की जाँच कम से कम एसपी-डीएसपी स्तर के पदाधिकारी की रिपोर्ट के बाद ही हो.उन्होंने कहा कि आज कल ऐसा भी देखा जा रहा है कि खबरों को दबाने के लिए पत्रकारों पर फर्जी मामले दर्ज कर दिया जा रहा है,यह सीधे तौर पर संविधान के चौथे स्तंभ पर हमला है और इससे पत्रकारों में खबर लिखने को लेकर असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है.ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से झामुमो के अनवर अली,शाहिद अंसारी,अब्दुल हामिद,सज्जाद अख्तर, आरिफ हुसैन,गोपाल महतो,गुरमीत गिल,अजय रजक,सोहेल अख्तर,बाबर खान,मोहम्मद समद और मोहम्मद रफीक शामिल थे.
Comments are closed.