जमशेदपुर-पंचायत में सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ तो मुखिया और पंचायच सचिव दोनो जिम्मेदार होगे- राम सिहं मुण्डा
जमशेदपुर।25 फरवरी
बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर प्रखण्ड की मासिक बैठक प्रखण्ड विकास कार्यालय सभागार करनडीह में समिति के अध्यक्ष राम सिह मुंडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में झारखण्ड सरकार के द्वारा प्रखण्ड क्षेत्रों में की जा रही विभिन्न प्रकार के विकास योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई, बैठक में मुख्य रूप से पंचायत क्षेत्रों में १४वाँ वित्त आयोग द्वारा दी गई राशि से खरीदी गई सोलर लाइट, समर सेबल पंप पानी टैंकर आदि में राशि का दुरुपयोग का मामला में राम सिंह मुंडा ने पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पंचायत में सरकारी राशि का दुरुपयोग नहीं होने चाहिए और अगर हो रहा है या होगा तो, इसका जिम्मेदार मुखिया के साथ साथ सम्बन्धित पंचायत सचिव होंगे, इस सरकार में किसी भी तरह का घोटाला या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, श्री मुंडा ने पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक में स्पष्ट रूप से योजनाओं को पंजीकरण करने का निर्देश दिया श्री मुंडा ने कहा कि, सोलर लाइट आदि खरीदने में जो भी पंचायत वित्तीय अनियमितता बरतेंगे उनके उपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, बैठक में कृषि उत्पादन बजार समिति द्वारा संचालित हाटो बजारों से अतिक्रमण मुक्त करने के सवालों का जवाब देते हुए अंचलाधिकारी महेश्वर महतो ने कहा कि 15 मार्च तक दंडाधिकारी नियुक्त कर अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा, सदस्य दिपक निषाद ने जाति, स्थानीय, आदि प्रमाण पत्र बनाने में हो रही असुविधा का मामला उजागर किया, जिसमें सरकारी स्तर पर आदेश निर्गत करने का आग्रह किया गया, सदस्य रोकी सिह ने आँगन बाड़ी केंद्र में सेविका की कमी होने एवं किराये के मकानों में आँगन बाड़ी केंद्र संचालन होने का मामला उठाया, सदस्य नीरज सिह ने घोड़ाडीह पंचायत में जमीन अतिक्रमण कर किसी व्यक्ति के द्वारा बेचने का मामला उठाया जिसमें सी० ओ० ने तत्काल जाँच करने की बात कही सदस्यों ने शौचालय निर्माण कार्य में शिथिलता पर नाराजगी जाहीर करते हुए संबन्धित अधिकारी को निर्देश दिया गया की यथा शीघ्र शौ चालय का काम करायें, शौचालय निर्माण में अबैध रुप से पैसा उगाही करने का मामला भी सामने आ रहा है, बैठक में गर्मी के महीनों में पानी की कमी न हो इसके लिए सभी इन्तजाम करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सरकारी अधिकारियों को कारण छुछ्छा नोटिस जारी किया गया , बैठक में मुख्य रूप से, राम सिंह मुंडा, महेश्वर महतो, दीपक निशाद, रोकी सिह, प्रमीला साहू, नीरज सिह, मनोज कुमार झा BPRO, संध्या रानी, दुर्गा चरण मुंडा आदि के अलावे सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए ।
Comments are closed.