जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से चलाये जा रहे अंधापन निवारण अभियान का 462वां नेत्र शिविर स्व. शान्ति देवी सावा के पुण्य स्मृति में आज यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में शुभारंभ हुआ, जहां जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 280 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किया तथा 62 मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। इन नेत्र रोगियों की अन्य चिकित्सीय जांच के पश्चात उपयुक्त नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 26 फरवरी को जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी.पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. कुमार साकेत, डॉ. मलय द्विवेदी एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज नेत्र जांच के अवसर पर स्व. शान्ति देवी सावा के पुत्र श्री अरुण कुमार सावा, जुगल सावा, सुनील सावा सहित परिवार के अन्य सदस्य मुन्ना सावा, सुभाष सावा, सुश्री सुनिता सावा, अमन सावा, सुश्री मनीषा सावा सुश्री सीमा सावा, दीपक सावा शिविर में उपस्थित थें, जिनका स्वागत राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष श्री बालमुकुन्द गोयल ने किया। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिसमें उनका सहयोग सक्रिय सदस्य चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र, शान्ता अधिकारी सहित रेड क्रॉस सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने किया।
Comments are closed.