जमशेदपुर।20 जून
विगत मई माह में नागाडीह में हुए नृशंस नरसंहार में शामिल ग्रामीणों की गिरफ्तारी और पुलिसिया प्रक्रिया में लेटलतीफी पर भारतीय जनता पार्टी के शिष्टमंडल ने जिला उपायुक्त अमित कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी. मैथ्यू से मंगलवार शाम उनके कार्यालय में भेंटकर पार्टी की ओर से चिंता व्यक्त किया। कहा कि घटना के एक माह के बाद भी संलिप्त अभियुक्त पुलिस के पकड़ से दूर हैं जिससे सर्वसाधारण के बीच सरकार की नकारात्मक छवि उभर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुआई में नेताओं ने एसएसपी से कहा कि पार्टी की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है, आरोपियों की अविलंब गिरफ़्तारी हो जिससे जनता पुलिस की कार्यवाई से अवगत हो सके। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पुलिस इस घटना में बड़ी कार्यवाई करेगी।
वहीं इस प्रकरण में मृत युवाओं के परिजनों को रोजगार दिलाने के लिए भी भाजपा नेताओं ने जिला उपायुक्त से वार्ता की। इस मामले में उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को लेकर प्रशासन भी गंभीर है। शीघ्र ही परिवार के योग्य जन को रोजगार से जोड़ा जाएगा। भाजपा की ओर से शिष्टमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार समेत सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, जिला महामंत्री अनिल मोदी,कोषाध्यक्ष विमल जालान,जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद, जुगसलाई मंडलाध्यक्ष प्रकाश जोशी, जिला कार्यसमिति सदस्य नागेंद्र पांडेय,जुगसलाई मण्डल के महामंत्री हनु जैन, समेत अन्य मौजूद थें।
Next Post
Comments are closed.