लकी ड्रा के माध्यम से होगा चयन, भाग लेने के लिए डाउनलोड करना होगा स्वच्छता ऐप
जमशेदपुर।
स्वच्छता अभियान में नागरिक सहभागिता बढाने के लिए जमशेदपुर अक्षेस अपने क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय नागरिकों को “स्वच्छता ऐप ” डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहा है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने वाले नागरिकों की सूची तैयार कर उनके बीच 17 अक्टूबर यानि कि धनतेरस को एक लकी ड्रा आयोजित किया जायेगा। चयनित 5 लोगों को टेबलेट, मोबाईल, सिलाई मशीन, मिक्सर, किचन सेट उपहार दिया जायेगा। एक व्यक्ति को उक्त पांच में से एक ही उपहार मिलेगा। यह उपहार उन्हें स्वच्छता के प्रति उनकी जागरूगता को लेकर दिया जायेगा।
कैसे करें एप डाउनलोड
संजय कुमार ने बताया कि स्मार्ट फ़ोन धारक अपने गूगल प्ले स्टोर में सर्च ऑप्शन में जाकर “Swachhata – MoHUA” एप खोजकर डाउनलोड कर सकते हैं। दिए गए मोबाईल नंबर पर मिले ओटीपी की मदद से 2 मिनट के भीतर मोबाइल में इंसटाल हो जायेगा। बताया कि डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आने पर कार्यावधि में अक्षेस कार्यालय आकर जानकारी ली जा सकती है।
स्वच्छता एप के फायदे
स्वच्छता एप की मदद से एक आम इंसान अपनी गली और मोहल्ले को साफ रखने में भूमिका निभा सकता है। दरअसल एप में जाकर भरे हुए डस्टबिन या कूड़े आदि की फोटो खींचकर अपलोड करना है। उक्त फोटो की मदद से गंदगी का पूरा विवरण और शिकायत जमशेदपुर अक्षेस के लोग इन प्रोफाइल में पहुंच जाएगी। अच्ची बात यह है कि उस जगह की सफाई 24 घंटे में अक्षेस की टीम द्वारा कराई जाएगी।
Comments are closed.