जमशेदपुर।
शहर मे डेंगू की बीमारी से सभी चिन्तित हैं तथा इस बीमारी के इलाज के लिए शहर के अस्पताल रक्तदाताओं पर निर्भर है क्योंकि रक्तदान रक्तदान कर ही अधिक से अधिक मात्रा में प्लेटलेट्स की आपूर्ति को बरकरार रख सकते हैं। इसलिए 14 सितम्बर को रेड क्रॉस भवन में प्रातः 9 बजे से संध्या 3 बजे तक एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा किया गया है, जिसमें कोई भी रक्तदान जिनके रक्तदान का 90 दिन पूरा हो गया हो, वे रक्तदान कर उन लोगों के जीवन को और बड़ा बनाने में सहयोग करें जो प्लेटलेट की कमी से जूझ रहे हैं। इस शिविर के आयोजन में रेड क्रॉस सदस्य श्रीमती सुधा मित्रा ने सहयोग प्रदान किया है, जिन्होने अपने माता-पिता के स्व. शान्ता बाला-नरेन चक्रवर्ती के पुण्य स्मृति में इस शिविर को प्रायोजित कर रेड क्रॉस के हांथों को मजबूत किया है, उन्होने कहा कि किसी के जीवन बचाने के लिए इस तरह का प्रयास किया जाना हर जिन्दादिल समाज का दायित्व है और यह एक बड़ा कार्य है, जिसे करने से अनेकों परिवारों की खुशियां वापस आयेगी। उन्होने रक्तदान शिविर की सफलता के लिए रक्तदाताओं से आग्रह किया कि वे खुशी मन से आकर रक्तदान करें क्योंकि उपर वाले ने आपको स्वस्थ रखा है इसलिए कि आप रक्तदान कर दूसरों को जीवनदान दें।
Comments are closed.