दुकानदारों को निजी डस्टबिन में रखना होगा कचरा, बाहर लगे कूड़े दान में कूड़ा डालने पर होगा जुर्माना
सूखा-गीला पृथक किया हुआ कचरा ही स्वीकार करेंगे डोर टू डोर कर्मी
जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस शहर में ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में बदलाव करने जा रहा है। अब दुकानदारों को अपने अपने प्रतिष्ठान में रखे डबल डस्टबिन में ही अपना कचरा जमा रखना होगा। जिसे प्रतिदिन सुबह दैनिक डोर टू डोर कर्मी स्वतः संग्रह कर के ले जायेंगे। उक्त व्यवस्था आगामी 15 अप्रैल से कदमा, साकची और बिष्टुपुर बाजार के लिए लागू करने की योजना बनाई गयी है। बाजार क्षेत्रों में लगे कूड़ेदान आम राहगीरों, यात्रियों आदि के द्वारा फलों के छिलका, रैपर, रद्दी पेन पुर्जी आदि फेंकने के उपयोग में आएंगे, न कि दुकानों, रेहड़ी, रेस्टॉरेंट आदि के थोक कचरे को फेंकने में। इसी तरह घरेलू कचरे के मामले में भी तय किया गया कि अब डोर टू डोर कूड़ा संग्रह में लगे स्वच्छता कर्मी उन्ही घरों से कचरा संग्रह करेंगे जिन के यहाँ से सूखा और गीला कचरा पृथक रूप से सौंपा जायेगा।
उक्त विषय को लेकर मंगलवार को जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में नगर प्रबंधक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, बाजार प्रतिनिधियों और स्वच्छता उड़नदस्ता दल के सदस्यों के साथ मीटिंग की। उड़नदस्ता को स्पष्ट निदेश दिया गया कि उक्त बदलाव को अमल में लाने हेतु व्यापक अभियान चलाएं।
Comments are closed.