फेडरेशन के छ: साल के संघर्ष का परिणाम है जलियावालाबाग़ ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा
जमशेदपुर।ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के आज हुए संवातदाता सम्मेलन में फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने मीडिया को बताया कि जलियावालाबाग़ एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा नही होने के कारण उक्त ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी शिकायत समाज के प्रबुद्ध लोग बार बार फेडरेशन से करते थे।
तब फेडरेशन ने जलियावालाबाग़ ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा और ट्रेन के फेरे बढ़ाने के लिए बीड़ा उठाया और पिछले छ: साल से लगातार संघर्ष किया जा रहा है। फेडरेशन द्वारा किये गए कुछ संघर्ष की जानकारी मीडिया को देना मैं जरूरी समझता हूं।
1. रेलवे मिनिस्टर को पहला पत्र 21.02.13 को लिखा ।
2. रेलवे मिनिस्टर को इन छह सालो में को 300 से ज्यादा पत्र लिखे गये।
3. रेलवे मिनिस्टर को सभी समाज के लोगो से दस हजार पोस्ट कार्ड भेज कर जलियावालाबाग़ ट्रेन में पेंट्रीकार ओर फेरे बढ़ाने की मांग की गई।
4. रेलवे स्टेशन में उक्त मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
5. जलियावालाबाग़ ट्रेन में उक्त मांग को लेकर पोस्टर भी सटाये गए।
6. रेलवे मिनिस्टर को लगातार ट्वीटर पर ट्वीट कर उक्त मांग की जाती रही।
सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि फेडरेशन के संघर्ष का सुखद परिणाम 20 अगस्त को सामने आया जब रेल मंत्रालय ने जलियावालाबाग़ एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा दी। जिसके लिए पूरा सिख समाज और जलियावालाबाग़ ट्रेन में सफर करने वाले सभी वर्गों के लोगों की तरफ से माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का तह-ए-दिल से धन्यवाद करते है। इस बाबत फेडरेशन के दिल्ली ईकाई इसके लिए रेल मंत्री का सम्मान करेगी।
बलजीत सिंह संसोआ अमरजीत सिंह हरप्रीत सिंह रिखराज ने कहा कि जलियावालाबाग़ के फेरे बढ़ाने के लिए आज से ही संघर्ष शुरू किया जा रहा है और सफलता मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
अंत में सतनाम सिंह गंभीर ने तमाम जमशेदपुरवासियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि फेडरेशन के संघर्ष में शहरवासियों निरंतर सहयोग रहा है जिसके वे ऋणी हैं।उन्होंने जमशेदपुरवासियों से यह भी आह्वान किया की एक बार फिर फेडरेशन को उनके परस्पर सहयोग की आवश्कता है ताकि जनहित में एक और इतिहास रचा जा सके।
Comments are closed.