जमशेदपुर।टेल्को कॉलोनी के रोड नंबर चार स्थित बोंगो क्रिष्टि मैदान में पंद्रह फ़ीट गणेश पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन हुआ। बुधवार शाम बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं टेल्को थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। मौके पर अतिथियों ने विघ्नहर्ता भगवान गणपति की आराधना कर विश्व शांति एवं झारखण्ड की समृद्धि की कामना की। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, समाजसेवी आशीष गुलाटी, दिलीप कुमार और भीम सिंह मौजूद थें। उद्घाटन के मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष विकास शर्मा, अधिराज तिवारी, सूरज, शाहिद शर्मा समेत अन्य मौजूद थें। यह पंडाल डेढ़ लाख की लागत से बनीं है जिसमें भगवान गणेश की पंद्रह फ़ीट की प्रतिमा आयोजन को भव्यता प्रदान कर रही है।
Comments are closed.