जमशेदपुर।
गोलमुरी स्थित टिनप्लेट कंपनी में बीते दिनो अप्रेंटिस ट्रेनिग लेने के दौरान चोट लग जाने से घायल प्रभजोत सिह के इलाज सहित उसके परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ती मोर्चा महानगर कमेटी के द्वारा कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन के नाम एक ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि वे तत्काल प्रभाव से प्रभजोत सिंह को मुआवजा के साथ साथ पुन अप्रेंटिस ट्रेनिग मे ऱखा जाए। ट्रेंनिग के बाद पिड़ीत को नौकरी मे दिया जाए।
इस सबंध झारखंड मुक्ती मोर्चा (य़ुवा) जिला अध्यक्ष महावीर मुर्मू ने कहा कि विगत दिनों अप्रेंटिस ट्रेनिंग ले रहे प्रभजोत सिंह दुर्घटना में उंगली मे गंभीर चोट लग गई थी। उसका इलाज सही तरीके से नहीं होने के कारण कंपनी प्रबंधन से मिले।प्रबंधन से प्रभजोत सामुचित इलाज के साथ साथ आगे का ट्रेनिंग देने की मांग की है। अगर प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से नही लेता है तो इस मामले को लेकर जे एम एम टिनप्लेट कंपनी का गेट तक जाम कर सकती है।
Comments are closed.