जमशेदपुर।
झारखंड विकास मोर्चा के प्रतिनीधी मंडल ने शहर की समस्या को लेकर उपायुक्त को चार सुत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिला के ट्रॉफिक पुलिस की शिकायत भी की गई। इसमे कहा गया कि हेल्मेट, लाईसेंस एवं दोपहिया वाहनो के आवश्य कागजात के चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आम जनता के साथ अवैध वसूली की जाती है एवं स्पॉट फाइन का धौस दिखाया जाता है जो सरासर गलत है । एक तरफ मुख्यमंत्री का अखबार के माध्यम से बयान एवं आदेश प्रकाश मे आता है की हेल्मेट , लाइसेंस एवं आवश्यक कागजात चेकिंग के दौरान नही होने पर सीजर लिस्ट काट कर गाड़ी को छोड़ दिया जाए, कोट मे फाइन जमा कर वाहन चालक अपने वाहन को छोड़वा ले । वही मुख्यमंत्री की आदेश का अवहेलना ट्राफिक पुलिस के द्वारा की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।
झारखंड विकास मोर्चा मांग करती है जिस प्रकार सरायकेला जिला मे सीजर लिस्ट काट कर दोपहिया वाहन को छोड़ा जाता है इसी तर्ज पर जमशेदपुर मे भी छोड़ा जाये ।
इसके अलावे जिस प्रकार बिस्टुपुर मे दुर्घटना को रोकने के लिए बिस्टुपुर गोलचक्कर से LED सिस्टम को हटाया गया, उसी के तहत साकची गोलचक्कर से भी दुर्घटना के मद्देनजर LED सिस्टम को हटाया जाये ।
रॉयाल इनफींड मोटर साइकिल मे चालक के द्वारा उसके साइलेंसर मे विस्फोटक ध्वनि निकाला जाता है जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है साथ ही इस ध्वनि से आतंक जैसा माहौल उत्पन्न हो जाता है, जेवीएम मांग करती है इस पर अविलंब रोक लगाई जाए । विभिन्न राजनीतिक दलो के कार्यकर्ताओ के द्वारा अपने वाहन के नम्बर प्लेट पर पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित किया जाता है, जो ट्राफिक नियम का उल्लंघन है, इस पर अविलंब रोक लगाई जाए । इस सबंध में
झारखंड विकास मोर्चा के महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह ने कहा हमारी मांगो पर गम्भीरता पूर्वक पहल प्रशासन जल्द करे अन्यथा जेवीएम जमशेदपुर महानगर आंदोलन के लिए वाध्य हो जायेगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी ।
कार्यक्रम मे जिला के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
Comments are closed.