संवाददाता,जमशेदपुर.20 जनवरी
जमशेदपुर। बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा पंचायत के मोहली गांव में झारखंड ग्रामीण बैंक की शाखा में कार्यरत कर्मचारियों पर राशि की गड़बड़ी करने का आरोप सामाजिक संस्था स्पर्श ने लगाया है। स्पर्श के आनंद सेनापति, आरटीआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने इस संबंध में उपायुक्त को एक पत्र लिखकर बैंक में हो रही वित्तीय गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी लोगों पर शीघ्र उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में बैंक के कर्मचारियों पर वृद्धा एवं विधवा पेंशनधारियों के साथ दुव्र्यवहार करने और झूठ बोलकर ग्राहकों को परेशान करने का आरोप भी लगाया गया है।
बहारागोङा मे जल संकट
बहरागोड़ा प्रखंड के कई गांव में जल संकट अभी से ही उत्पन्न हो गया है। कई गांव के चापाकल पिछले 8-10 माह से खराब है। प्रखंड कार्यालय के जल विभाग के पदाधिकारी फंड नहीं होने का रोना रो रहे हैं जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि मुखिया एवं जल सहिया के खाते में चापाकल मरम्मती के लिए 15 हजार रूपये आवंटित किया गया है। इस संबंध में सामाजिक संस्था स्पर्श के आनंद सेनापति ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों को जल संकट से निजात दिलाने की मांग की है। आरटीआई कार्यकर्ता आनंद सेनापति का कहना है कि जाड़े के मौसम में जल संकट उत्पन्न हो गया है तो फिर गर्मी के मौसम में क्या होगा। इस गंभीर मुद्दा का समाधान जिला प्रशासन को शीघ्र करना चाहिए।
Comments are closed.