जमशेदपुर।12 अक्टुबर(हि.स.)
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में जनसमस्याओं को लेकर जुस्को के वरीय उप महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सोनारी, कदमा, साकची तथा बिष्टुपुर के जुस्को कमांड एरिया तथा बगान क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष तौर से वर्ता की। इस दौरान मुकुल मिश्रा ने कैप्टन मिश्रा को कम्पनी द्वारा साफ-सफाई व जनसुविधाओं को उपलब्ध कराने में बरती जा रही उदासीनता से अवगत कराते हुए आग्रह किया कि जनहित में साफ-सफाई हेतु इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाय। प्रतिनिधिमंडल द्वारा सोनारी के वेस्ट ले आउट में ‘एच’ तथा ‘एन’ रोड के बीच जाम पड़े सिवरेज, खुंटाडीह क्षेत्र में जाम पड़े सिवरेज, बिष्टुपुर राम मंदिर के पीछे तथा धातकीडीह, हरिजन बस्ती में जाम पड़े सिवरेज की सफाई के साथ ही सोनारी भारत सेवा श्रम स्कूल के पास पड़े हुए कचड़ों की सफाई, टुटे हुए नाला एवं नाली का मरम्मतीकरण तथा बन्द पड़े कम्पनी क्वार्टर के टंकी की सफाई जैसे जनसमस्याओं पर वर्ता की गई। इन सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के पश्चात कैप्टन मिश्रा ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी समस्याओं का निपटान तुरंत करें। कैप्टन मिश्रा ने स्वीकार करते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की जल्द ही वे इस दिशा में कदम उठायेंगे व साफ-सफाई हेतु विशेष अभियान चलाकर अतिशीघ्र अंदर इन सभी समस्याओं समाधान कर लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मुकुल मिश्रा के साथ ही विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, हरेन्द्र पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, ललन द्विवेदी, दिपक पारिख, सुररंजन राय, चुन्नु भूमिज, दिपु सिंह, अशोक सिंह उपस्थित थे
Comments are closed.