जमशेदपुर। जुबली पार्क साकची गेट रोड के दोनों किनारे अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए फुटपाथी दुकानदारों को पुनः बसाने की मांग को लेकर शनिवार की शाम को पीड़ित दुकानदारों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार मिले। दुकानदारों की बातें सुनने के बाद अजय कुमार ने उपायुक्त अमित कुमार से फोन पर वात्र्ता की। उपायुक्त ने कहा कि वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता हैं, छेड़खानी होती हैं। इसे रोकने के लिए प्रशासन ने कदम उठाया हैं। डॉ. अजय कुमार के अनुरोध पर उपायुक्त पीड़ित दुकानदारों से बातचीत करने के लिए सोमवार को मिलने के लिए बुलाया हैं। संभावना है कि सोमवार को डीसी से मिलने के बाद कुछ शत्र्तो के आधार पर दुकानें लगने की कोई व्यवस्था हो सकती हैं। बैठक जिला युवा कांग्रेस महासचिव शिबू सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश साहू ने किया। मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, पूर्व जिलाध्यक्ष रवीन्द्र झा, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष परविंदर सिंह, प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि सीताराम चौधरी ,संजीव श्रीवास्तव, आशीष मुखी मो नोशाद ,दिनेश सिंह समेत सभी पीड़ित दुकानदार मौजूद
Comments are closed.