जमशेदपुर।
जुगसलाई थाना क्षेत्र में बीते दिनो दो पक्षो के बीच हुए मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर अजित यादव को जेल भेजे जाने का मामला सामने आया है। अजित यादव के समर्थन में गुरुवार को उसके परिजनो के साथ साथ स्थानिय लोगो ने उपायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा है । ज्ञापन के माध्यम से उसके परिजनो ने उपायुक्त से मांग की है कि वे इस मामले में खुद हस्तक्षेप करे ।और निर्दोष अजित यादव को जेल से छुड़वाए।
अजीत यादव के परिजनों के साथ साथ स्थानिय लोगो ने दस्तावेजों के पेश कर उसे नाबालिक बताया है, और उसका उम्र अभी 15 वर्ष है, परिजनो के अनुसार युवक इस वर्ष मैट्रिक का परीक्षा देगा और नियमो के विरुद्द करवाई करते हुए पुलिस ने उसे सेन्ट्रल जेल भेजने का कार्य किया है। जबकि नियमो के तहत किसी भी नाबालिक को सुधार गृह भेजना चाहिए,।इस मामले को लेकर युवक के परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला मुख्यलय पहुंचे, इन्होने जिले के उपायुक्त के समक्ष मांग रखी है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर इसपर त्वरित करवाई करे और युवक को जेल से तुरंत बहार निकाला जाये और इस करवाई में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी को त्वरित रूप से निलंबित करे।
उल्लेखनीय है कि बीते 26 जनवरी को जुगसलाई क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसके बाद पुलिस बल ने मामले को शांत करवाया, इस झड़प के पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लिया था । उसी क्रम मे पुलिस नेजुगसलाई निवासी अजित यादव नामक युवक को पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
Comments are closed.