जमशेदपुर-जिनसे सीखी कर्तव्यपरायणता के गुण, उनको नमन : अंकित

68
 सोशल मीडिया पर ‘तर्पण’ अभियान चला पूर्वजों से आशिष ले रहें भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित
जमशेदपुर।
हम जो कुछ भी बन पाते हैं, उनमें हमारे बुजुर्गो का ही योगदान होता है। अपने बुजुर्गो के आशीर्वाद के बिना हम कुछ भी नहीं है। आजकल हम इतने व्यस्त है कि उनके लिए समय निकालना बहुत मुश्किल है। साल में इन 15 दिन में हम उन पूर्वजों का श्राद्ध एवं तर्पण करके उनका कर्ज उतारने का फर्ज अदा कर सकते हैं। इन दिनों पितृ धरती लोक पर आते हैं उन्हें प्रसन्न करके हम उनकी कृपा प्राप्त कर घर में सुख ,समृद्धि ला सकते है और उनका बहुमूल्य आशीर्वाद भी हम पर बना रहेगा।
इसी क्रम में पूर्वजों के अलावे भी समाज में कई व्यक्ति हमारे दैनिक जीवन में प्रभाव छोड़ते हुए बतौर मार्गदर्शक अथवा अभिभवक की भूमिका अदा कर हमें सदैव प्रेरणा देते हैं। उनकी अनुपस्थिति हमारे जीवन को प्रभावित करती है और उस रिक्त स्थान की पूर्ति कतई मुमकिन नहीं। गुरुवार को पितृपक्ष की शुरुआत होने पर सोशल मीडिया पर “तर्पण” अभियान की शुरुआत कर चुके अंकित आनंद ने बताया कि इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी , भारतीय सेना समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आस्था और सम्मान अदा की जा रही है। यह एक प्रयास है जिसके माध्यम से उन पितृपुरुषों के प्रति आस्था और श्रद्धांजलि व्यक्त की जा सके। कहा कि जिनसे कर्तव्यपरायणता के गुण सीख, उनको नमन कर आशिष प्राप्त करने का यह एक अदना से प्रयास है। पितृपक्ष के पहले दिन गुरुवार को सर्वप्रथम राष्ट्रवाद की प्रबल समर्थक पार्टी भाजपा (तत्कालीन जनसंघ) के संस्थापक सदस्यों पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व एवं जीवन दर्शन से लोगों को अवगत कराया गया। इस क्रम में जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा की यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि इन पितृपुरुषों के जीवन दर्शन से समाज मे जन जागरूकता उतपन्न हो।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More