जमशेदपुर-जनवितरण संबंधी शिकायत वाट्सअप नं0 एवं एसएमएस पर भी कर सकते है- सरयु राय

82
AD POST

जमशेदपुर।

जनवितरण प्रणाली संबंधी अगर कोई शिकायत करना है तो  किसी व्यक्ति को  शिकायत करना हो वे TOLL FREE NO  -1800-212-5512, वाट्सअप नं0 एवं एसएमएस नं0-896958311 टेलिफोन नं0-0651-712-2723, Website : www.dfcajharkhand.in ,और E-mail [email protected] पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिसकी पूरी जानकारी शिकायत कर्ता को दी जाएगी। ये बाते संसदीय कार्य तथा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री सरयू राय ने कही। वे शहर के सिदगोडा के बिरसा मुण्डा टाउन हाल में कोल्हान प्रमंडल में निवास करने वाले राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय सतर्कता समिति एवं उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्यों का एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। वे बतौर इस कार्यक्रम मुख्य अतिथी मौजुद थे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमे कभी-कभी डीलरों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों के बारे में भी शिकायत मिलती है कि डीलर अच्छा चावल बेच देते हैं घटिया चावल उपभोक्ताओं को आपूर्ति करते है। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शिकायत है तो उसे अपर उपायुक्त तक पहुचाना सतर्कता समिति का कार्य है। जिसे हर माह राज्य खाद्य आयोग के सचिव के द्वारा अपर उपायुक्त से जानकारी प्राप्त की जायेगी की कितनी शिकायतें आपको मिली है तथा कितने का निष्पादन किया गया है। मंत्री महोदय ने स्पष्ट कहा कि अगर कोई दुकानदार राशन कम देता है तो इसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा कि राशन पूरे मात्रा में लेना आपका हक है। साथ ही यह भी कहा कि डीलर एवं सतर्कता समिति मिल कर समस्याओं की जानकारी प्राप्त करें कि कौन गलत तरीके से राशन ले रहा है इसकी भी सूचना उपलब्ध कराई जाए।

AD POST

श्री राय ने कहा कि नये राशन कार्ड बनाने के लिए प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करें जिसपर उच्च पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अच्छी तरीके से चले इस लिए इस सतर्कता समिति का गठन किया गया है। इस समिति पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मुआयना किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में तीनों जिले से आए हुए सर्तकता समिति के सदस्यों ने तथा जन वितरण प्रणाली के डीलरों ने अपनी-अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। उन लोगों ने मंत्री  को कहा कि नेटवर्क सिस्टम, बिजली नही रहने के कारण बायोमेट्रिक मशिन सही तरीके से काम नही करती है जिससे उपभोक्ता को राशन इत्यादि समय पर नही मिल पाता है तथा डीलरों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते है। सभी की समस्याओं को मंत्री ने एक एक कर सुना तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम का उदेश्य यह है कि सभी लोगों तक पूरा मात्रा में राशन कैसे मिले तथा राशन सही आदमी तक कैसे पहुचे इस विषय पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर  सांसद विद्युत वरण महतो,  बलराम सुप्रिम कोर्ट के सलाहकार,  जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद के अन्य सदस्य, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिन्देश्वरी तत्मा, अपर उपायुक्त  सुनिल कुमार, सरायकेला, चाईबासा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं तीनो जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More