जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था अतिउत्तम शक्ति परिवार द्धारा जगत पुत्री राजे राजेश्वरी राज कुमारी माँ अति उत्तमेश्वरी कुल्लू रानी का तीन दिवसीय जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी माता का भव्य दरबार भक्तों द्धारा सजाया गया था। हरहरगुटटू बैंक काॅलोनी में (टीआरएफ काॅलोनी के पास) जय माता दी आवास पर आयोजित हुए तीन दिवसीय घार्मिक कार्यक्रम में रोजाना काफी दूर-दराज से सैकड़ों की संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहा। सब भक्तों ने अखंड दीप का दर्शन कर शीश नवाया और मां का दर्शन किये।
दरबार के संस्थापक पुजारी भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस द्धारा जगत पुत्री कुल्लु रानी उत्तमेश्वरी का भव्य श्रृंगार और मंत्रोच्चार के साथ विधिवत् रूप से पूजा अर्चना तीनों दिन की गयी। माता को 63 प्रकार का प्रसाद (भोग) चढ़ाया गया, जो भक्तों द्धारा अपने-अपने घरों से बनाकर लाया गया था। 108 गुब्बरे आकाश में छोड़कर माता से देश की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। सभी भक्तांे के बीच प्रसाद का वितरण भी रोजाना किया गया। माता के दरबार में आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद के अलावा बच्चों को उपहार भी दिया गया। तीसरे दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर आधियामितिक गुरु के रूप में भक्तो ने भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस जी समेत जननी गुरू माताओं और ज्ञान गुरू शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से माता कौशल्या देवी, राधा मुन्नी दादी, कुल्लू रानी, बिरू देवी, निर्मला देवी, संयुक्त नोमो, दिव्यान्शी, रूस्तम कुमार, संगीता, प्रिया, जय मुनी, सुमन, प्रिया, राम, बीम सेन, गौतम, संतोष, मनोज, किशन, नुरी, गौतम, राजेश, संजीव, रीना, विकास, प्रिया, रूपलाल, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.