जमशेदपुर। 20 मार्च( हि,स.)


जिले के सारे छात्र संगठनो बड़ी संख्या में सोमवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहर के सारे कॉलेजो को बंद करवाया। ये बंद 18 मार्च को कोल्हान विश्व विधालय के द्वारा करीम सिटी कॉलेज मे आयोजित युवा महोत्सव के दौरान लाठीचार्ज के विरोध मे किया गया। सबसे पहले बिष्टुपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज को बंद करवा कर वहां छात्रों ने वीसी और कुलपति के विरोध जमकर प्रदर्शन किया। इसके अलावे छात्र संगठनो का अलग अलग ग्रुप बनाकर सभी कालेजो मे बंद कराया गया । छात्र नेता सोनु ठाकुर ने बताया कि कॉलेजों मे किसी भी कार्यक्रम के लेकर छात्र संगठन के लोगो से राय नही ली जाती है. और ना ही कॉलेजों मे छात्र नेता कि बात सूनी जाती है. जिसका हम सभ विरोध कर रहें है. उसी को लेकर आज कोल्हान के सभी कॉलेजो को बंद करवाया गया है
गौरतलब है कि 18 मार्च को करीम सिटी कॉलेज में आयोजित यूथ फेस्टीवल कार्यक्रम में इन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था.। जिसका विरोध करने पहुंचे छात्रो पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाया गया था. उसी के विरोध मे आज सभी छात्र संगठन एक होकर इसका विरोध कर रहें है. और महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू यूथ तक ये आवाज पहुंचाने की कोशिस कर रहें है. ।