जमशेदपुर।
गोलमुरी पुलिस ने चोरी के टेंपो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।वही पुलिस से पुछताछ के आधार पर उसे बेचने वाले व्यक्ति गिरफ्तारी हुई है। वही पुलिस ने दोनो को पुछताछ कर जेल भेज दिया है।
इस सबंध में गोलमुरी थाना के इस्पेक्टर अमीस हुसैन ने बताया कि बीते 2 अक्टुबर को गोलमुरी के रहने वाले मोहम्मद आयूब के टीनप्लेट स्थित उसके घऱ से टेम्पो की चोरी हो गई थी। इस सबंध मे उसने गोलमुरी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।उसी आधार पर पुलिस कार्य कर रही थी। बुधवार को उसे टीनप्लेट चौक के पास इस टेम्पो को पुलिस ने बरामद किया। उस टेम्पो को उस वक्त के नाराय़ण राव नामक व्यक्ति चला रहा था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को पुछताछ मे उसने बताया कि टिनप्लेट के कदम रोड रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ बबलू से खरीदा। उसके बाद पुलिस ने उसे भी उसके घऱ से गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.