सचिन मिश्रा
सरायकेला।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित भाटिया बस्ती के ऋषि अपार्टमेंट में रहने वाले रत्नेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ जबरन छेड़छाड़ करने पर चालक की हत्या चाकू मारकर कर दी । मृतक चालक राकेश कुमार बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था जो कि आरोपी रत्नेश कुमार के घर पर आयोजित गृह प्रवेश समारोह में उनके सास ससुर को लेकर उनके निजी वाहन लेकर बीते 10 मई को आया था। चालक भी वही रह रहा था।
घटना के सर्दभ आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात नशे की हालत में मृतक चालक के द्वारा आरोपी रत्नेश कुमार की पत्नी के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा था जिसका रत्नेश कुमार ने विरोध किया । उसी बात को लेकर दोनो मे विवाद हो गया और गुस्से में आकर रत्नेश कुमार किचन में रखे चाकू से छाती पर वार किया जिससे राकेश कुमार घायल हो गया। लहुलुहान स्थिति में उसे आरोपी के परिजनों ने जमशेदपुर स्थित कांतिलाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहा ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस स्थानिय लोगो से प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए पाया कि आरोपी रत्नेश कुमार द्वारा सीने पर वार कर हत्या को अंजाम दिया गया है । वही पुलिस ने तत्परता पुर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी रन्तेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस के पूछताछ में रत्नेश कुमार ने अपना जुर्म कबूल लिया है । आरोपी रत्नेश कुमार जमशेदपुर भवन निर्माण के प्रमंडलीय कार्यालय में लेखा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वही इस घटना के बाद से आरोपी के परिजन फरार हैं ।
Comments are closed.