जमशेदपुर-घर या फ्लैट के लिए लोन लेने के इच्छुक जेएनएसी के कैंप में ले सकते हैं जानकारी 

69
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन में 2 लाख से अधिक की सब्सिडी
जमशेदपुर। सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना “प्रधानमंत्री आवास योजना” सबके लिए घर-2022 लक्ष्य के तहत सरकार की सीएलएसएस स्कीम ली जानकारी देने हेतु जमशेदपुर अक्षेस ने 7 अगस्त को टाउनहाल में विशेष कैंप आयोजित करने की योजना बनाई है। सीएलएसएस यानि क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत न्यून आय और मध्यम आय वर्ग ( अधिकतम 18 लाख रुपये वार्षिक आय तक) के आवेदक अपने घर या फ्लैट के लिए बैंक लोन लेते हैं तो उन्हें 2 लाख से अधिक की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी। उक्त स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी घर खरीदने के इच्छुक लोगों तक पहुँचाने के दृष्टि से उक्त आयोजन किया जा रहा है। डीसी श्री अमित कुमार बतौर मुख्य अतिथि उक्त विशेष कैम्प की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस कैंप में सभी प्रमुख बैंको के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी 
  आवेदक के परिवार में किसी के नाम पर पहले से  कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए।  यहाँ परिवार से मतलब पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों से हैं।  यह सब्सिडी आवेदक को तभी मिल सकती है, जबकि पहली बार घर खरीद या बना रहे हों,  आवेदक अपने कच्चे मकान की रिपेयर के लिए भी सब्सिडी पा सकते हैं।  एक व्यस्क व्यक्ति (चाहें वह विवाहित हो या नहीं) इस सब्सिडी के लिए पात्र है| इसका मतलब उसको एक अलग परिवार माना जा सकता है। अगर आवेदक विवाहित हैं, तो पति या पत्नी में से कोई एक या दोनों साथ  में सब्सिडी पा सकता है।  इसका मतलब पति पत्नी अलग अलग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते।
         विशेष पदाधिकारी संजय कुमार न कहा कि जो लोग निकट भविष्य में लोन लेकर घर बनाने या खरीदने की योजना बना रहे हों वे उक्त कैंप में जरूर आएं।  कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती से 7004787828 पर ली जा सकती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More