जमशेदपुर।
धालभुमगढ थाना क्षेत्र की चार चक्का गांव सरकारी शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीण महिला उपायुक्त कार्यलय पहुंच कर प्रदर्शन किया। ये माहिलाए ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले उपायुक्त कार्यलय पहुंची थी।प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकार के द्वारा चार चक्का गांव में सरकारी शराब दुकान खोले जाने से गांव का माहौल खराब हो जाएगा। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मांहिलाए होगी। पारिवारिव अशांति , अश्लील हरकते आदि मे तेजी से वृद्दि होगी। इससे पहले जहां भी शराब की दुकाने खोली गई है। वहां पर इस प्रकार की घटना होते रही है।इसलिए ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त मांग कि गई है वे इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए चार चक्का गांव में सरकार की शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दे।
Comments are closed.