जमशेदपुर।
आगामी 23 अगस्त बुधवार को चक्रधरपुर नगर परिषद्, चाईबासा नगर परिषद् तथा सराईकेला नगर पंचायत के नगर प्रबंधक एवं स्वच्छता से जुड़े अन्य प्रतिनिधि कर्मचारीगण मानगो अक्षेस का भ्रमण करने आएंगे। इस विजिट के दौरान वे जानने का प्रयत्न करेंगे कि मानगो अक्षेस ने अपने निकाय क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर क्या क्या महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं ताकि वे लोग यहाँ से सीखकर जाकर इनमें से कुछ प्रयासों को अपने निकाय क्षेत्रों में भी लागू कर सकें। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कोल्हान क्षेत्र के उक्त तीन नगर निकायों के प्रतिनिधियों को मानगो अंतर्गत चल रहे विभिन्न स्वच्छता अभियानों और प्रयासों की जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के द्वारा बताई जाएगी। बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ सिटी डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाली प्रतिदिन परिवर्तनीय रैंकिंग में कोल्हान के सभी नगर निकायों में मानगो अक्षेस इस समय सबसे आगे चल रहा है। 21 अगस्त सोमवार की रैंकिंग के अनुसार देश भर के शहरों की सूची में मानगो अक्षेस की रैंक 112, जमशेदपुर अक्षेस की रैंक 146, आदित्यपुर 190 ,चाईबासा 559 ,चाकुलिया 869 तथा जुगसलाई की रैंक 1184 है।
Comments are closed.