जमशेदपुर ।
शहर से सटे आदित्यपुर के आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ती की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान राजीव कुमार शाही के रुप में हुई जो जमशेदपुर के बागबेड़ा के निवासी थें. आरआइटी पुलिस आनन फानन में शव को एमजीएम अस्पताल लेकर आ गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने गुस्सा जाहिर किया. अस्पताल में हल्का हंगामा किया. पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. परिजनों के मुताबिक एक्सिडेंट करने वाले वाहन को किसी ने पकड़ने का प्रयास नहीं किया. शव को घटना स्थल से परिजनों को बिना सुचना दिए ही अस्पताल लाया गया. जिसको लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे परिजन आक्रोश में थें।
Comments are closed.